संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मुनीम को रक़म सहित पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 16 लाख रुपए सहित कल देर शाम से ग़ायब था

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर/अंबिकापुर। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मुनीम को रक़म सहित पुलिस ने गिरफ़्तार किया 16 लाख रुपए सहित कल देर शाम से ग़ायब थाकल देर शाम विभिन्न दुकानों से बकाया रक़म लगभग सोलह लाख रुपये लेकर सूरजपुर से अंबिकापुर लौट रहे मुनीम के संदिग्ध रुप से लापता हो जाने के मसले में खुलासा हो गया है। मुनीम जुआ सट्टा की लत का शिकार था और उसने खुद के अपहरण की कहानी गढ़ पैसा रखने की योजना बनाई थी।

कल देर शाम मैनेजर मनोज बंसल संस्था मारुति ट्रेडर्स के लिए सूरजपुर इलाक़े से सोलह लाख की रिकवरी कर लौट रहा था तभी शाम सात बजे संदिग्ध रुप से लापता हो गया था। मनोज जिस कार से गया था वह कार तेलईकछार के पास लावारिस मिली थी।

आज तड़के मनोज ने पत्नी निशा को फ़ोन किया और खुद के घाट पेंडारी में होने की जानकारी दी। पत्नी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मनोज को नवाधक्की पेंडारी से बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान मनोज ने पुलिस को बताया कि वह जुआ और सट्टा में रक़म हार चुका है और सोलह लाख रुपए को लेकर वह अपने अपहरण की झूठी कहानी तैयार किया था। पुलिस ने मनोज से सोलह लाख रुपए भी बरामद कर लिए है।

Exit mobile version