घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नि पर मिट्टी तेल डाल लगाई आग,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके के ग्राम पिरदा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कल देर रात उस वक्त रहवासियों का दिल दहल गया जब एक शराबी पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

कल देर रात हुए विवाद के बाद अचानक महिला की चीखने पुकारने की आवाज़ मोहोल्लेवासियों ने सुनी तो पाया कि कुन्ती सेन आग से जल रही थी व उसका पति सुरेन्द्र सेन मोटर सायकल लेकर वहां से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जैसे तैसे आग को बुझाकर कुंती को उपचार हेतु 108 वाहन से मेकाहारा अस्पताल रवाना किया जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार महिला का 90 प्रतिशत शरीर का हिस्सा बुरी तरह झुलस चुका है, उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरेन्द्र सेन की पतासाजी कर उसे गिरफ़्तार किया और अपनी पत्नि की हत्या करने की नियत से उसके उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने के अपराध में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की।

Exit mobile version