दोपहिया गाड़ियों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर और भिलाई में दोपहिया गाड़ियों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी बाइक बेचने की फिराख में घूम रहे थे। आसपास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइकें भी जब्त की है।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को 17 सितंबर को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक बेचने की फिराक में शहर में घूम रहे है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम रमेश मिश्रा और जगदीश पनका बताया। आरोपियों ने अपने पास रखी गाड़ी का कागजात भी नही दिखाए। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगे।

रायपुर और भिलाई से चोरी की गाड़ियां

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी रमेश मिश्रा ने बताया कि उसने पुरानी बस्ती इलाके से बाइक चोरी की है। वहीं जगदीश पनका ने जीआरपी थाना भिलाई से बाइक चुराई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख की दो बाइक में जब्त कर ली है। आरोपी जगदीश पहले भी चोरी के मामले में जेल में सजा काट चुका है।

 

Exit mobile version