सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने शनिवार को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को 5 मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया है, पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 2 और मोटर सायकल कुल 7 नग मोटर सायकल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मोटर सायकल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम बनाकर इन चोरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी बीच शनिवार 21 अगस्त को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल चोर गिरोह चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में विश्रामपुर क्षेत्र के शराब भट्ठी के आसपास घुम रहे है जिसकी जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देकर 5 लोगों थाना विश्रामपुर के शांतिनगर निवासी सौरभ बसंल, अमन गुप्ता, थाना गांधीनगर के बकिरमा निवासी अनिल पण्डो, अजिरमा निवासी मुराद खान एवं बिसुनपुर निवासी अमन नामदेव को घेराबंदी कर 5 मोटर सायकल सहित पकड़ा।

पूछताछ पर आरोपी मुराद खान ने बताया कि 2 और चोरी की मोटर सायकलों को अपने घर में छुपाकर रखा है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 2 नग और मोटर सायकल बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपियों ने इन मोटर सायकलों को सरगुजा व सूरजपुर के विभिन्न जगहों से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से कुल 7 नग मोटर सायकल कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर थाना विश्रामपुर में धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है।