बीजापुर. सुरक्षाबलों के जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. उसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग कार्रवाई में जवनों ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 8 नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी में 5 महिला नक्सली भी शामिल है. इधर 10 किलो के दो आईईडी बम को जवानों ने सुरक्षित डिफ्यूज किया.
बड़ी कार्रवाई में 14 माओवादी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकले जवानों ने विभिन्न कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. पकड़े गये माओवादियो से पूछताछ के आधार पर जंगल से 23 नग लकड़ी के और 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया.
10 किलो के 2 IED डिफ्यूज
थाना गंगालूर क्षेत्र के मुतवेंडी से पीड़िया मार्ग में डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले जवानों ने 2 IED को डिफ्यूज किया. दोनों आईईडी 05-05 किग्रा के थे, जिसे सुरक्षित नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने IED प्रेशर स्विच सिस्टम प्लांट किया था. डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.