वाहन जांच के दौरान बसना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार के डिक्की से बरामद किया 52 किलो गांजा

Chhattisgarh Crimes

बसना। बसना पुलिस को 10 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग टाटा इंडिगो विस्टा क्रमांक CG 10 FA 1620 से पदमपुर उडिसा की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है। पुलिस की टीम मुखबिर के सूचना पर परसकोल चौक रवाना हुआ था चौक पर पहुंचकर खडे थे कि कुछ ही समय में टाटा इंडिगो विस्टा क्रमांक CG 10 FA 1620 में दो व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे पुलिस स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किया तो चालक अपना नाम अज्जु साहू तथा साईड में बैठे व्यक्ति कल्ला आदिवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश का होना बताये एवं कार के डिक्की में 52 पैकेट में 52 किलो गांजा बिक्री हेतु मध्यप्रदेश की ओर ले जाना बताये.

आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से उक्त मशरूका 51 किलो 800 ग्राम जप्ती, 200 ग्राम सेम्पल कुल 52 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 520000 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर टाटा इंडीगो कार .क्र. CG-10 TA-1620 किमती 200000 रू. मे परिवहन करते समय पकड़े गये ‍जिनके कब्जे से 01 नग मोबाईल किमती 5000 रू. एवं नगदी रकम 6000 रू. को जप्त किया गया। आरोपी अज्जू साहू पिता शिवलाल साहू उम्र 20 साल निवासी खलिया थाना शिवपुरी एवं कल्ला आदिवासी पिता सीरनाम उम्र 24 साल निवासी मनगुली शिवपुरी का का कृत्य धारा 20 (ख), 29 नारकोटिक एक्ट का होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Exit mobile version