पुलिस को बनना पड़ा खरीददार, तब मिला लूटा गया महिंद्रा मराजों वाहन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। संजय तरण पुष्कर के सामने से लापता हुई महिन्द्रा मराजो वाहन तालापारा से बरामद की गई तालापारा निवासी कांग्रेस के दिग्गज नेता के भतीजे को लूट के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है ।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह जरहा भाटा मंदिर चौक में रात 8 बजे सिग्नल पर पीछे से महिंद्रा मराजों वाहन से दुपहिया टकराने पर झारखण्ड जे एच 03 जेड 2106 का घबराया चालक मराजो वाहन लेकर भागने लगा चालक के डर का फायदा उठाकर लूट की मंशा से वाहन का पीछा कर रहे आरोपियों ने संजय तरण पुष्कर के सामने मराजों वाहन को देखा और वाहन लेकर फरार हो गए । वाहन चालक एनुल अंसारी निवासी गढ़वा झारखण्ड ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी तत्पश्चात सिविल लाईन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया ।

जुर्म दर्ज करने के बाद लूटे गए वाहन की तलाश में जुटी सिविल लाइन पुलिस को उक्त मराजों वाहन तालापारा में होने की जानकारी मिली बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपियों ने पुलिस को खूब छकाया मराजों वाहन को जब्त करने पुलिस को वाहन का खरीददार बनना पड़ा खरीददार बनने के बाद आरोपियों ने पुलिस को छुपाकर रखे गए मराजों वाहन के दर्शन कराए तत्पश्चात उक्त वाहन जब्त किया गया सिविल लाईन टीआई सनीप ने बताया कि घटना को ट्रेस करने ढेरो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन किसी भी सीसीटीवी में उक्त वाहन का फुटेज नही दिखा तत्पश्चात मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसके बाद तालापारा में आरोपियों के कब्जे से उक्त वाहन जब्त किया गया पुलिसिया पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद शहर में चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी से बचने वाहन को तालापारा में ही छुपाए रहे और बिक्री के लिए वाहन को जिले से बाहर ले जाने का साहस नही कर पाए।

Exit mobile version