बिलासपुर पुलिस ने आर्मी मैन बनकर राजस्थान से ओएलएक्स में ठगी करने वाले 2 आरोपी दबोचे गए

बिलासपुर। सायबर 2020 के तहत टेली फ्रॉड के आरोपियों को दबोचने में जुटी बिलासपुर पुलिस झारखण्ड जामताड़ा में आरोपियों को दबोचने के बाद ओएलएक्स में ठगी करने वाले आरोपियों को दबोचने 10 दिन राजस्थान में डटी रही टीआई कलीम खान के नेतृत्व में राजस्थान में डेरा डालने वाली पुलिस टीम ने 10 दिन कैम्प कर ओएलएक्स में आर्मी मैन बनकर ठगी करने वाले 2 आरोपी को पकड़ा है। आर्मी मैन बनकर लगातार ठगी की घटना को अंजाम दे रहे आरोपियो ने शहर में कइयों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी आर्मी मैन से पूछताछ में और भी मामले खुलने के संभावना है ।

बिलासा गुड़ी में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने ओएलएक्स के माध्यम से हुई आॅनलाइन ठगी के 2 मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा मिशन सायबर 2020 के तहत टेली फ्रॉड के आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है। अन्य प्रांतों में दुबके आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम कड़ी मेहनत कर रही है। बीते दिनों सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पलंग बिक्री हेतु डिटेल पोस्ट किया था जिसके जवाब में ठग ने उन्हें फोन किया और भुगतान करने के लिए गूगल पे का नंबर मांगा। चूंकि प्रार्थी के पास गूगल पे नंबर नहीं था इसलिए उसने अपने रिश्तेदार का गूगल पे नंबर दे दिया। हर बार की तरह आरोपी द्वारा भुगतान करने का झांसा देकर महिला और उसके रिश्तेदार से गूगल पे नंबर पर सारी जानकारी हासिल कर ली गई और उन्हें झांसे में लेकर 55,000 रुपए खाते से आॅनलाइन निकाल लिए गए ।

दूसरा मामला सरकंडा थाना का है जहां एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने ओ एल एक्स पर एक्टिवा गाड़ी का विज्ञापन देखकर गाड़ी खरीदने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया था। वाहन बेचने वाले ने अपने आप को माना कैंप में फौजी बताया था। माना में ही पदस्थ होने की बात कर उन्होंने लेन-देन का मैसेज आदान प्रदान किया । इसी दौरान सौदा तय होने पर बुजुर्ग ने आरोपी के बताए मोबाइल नंबर पर रुपए 25,000 की राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद ट्रांसपोर्ट एवं अन्य खर्च के नाम पर उनसे कुल 45,990 रुपए पेटीएम के माध्यम से ले लिए गए। सुधीर बेरिया के नाम पर जारी मोबाइल नंबर के एटीएम में उन्होंने रकम ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता चला कि इसी फर्जी फौजी द्वारा एक्टिवा का विज्ञापन देकर खुद को आर्मी का जवान बताकर कई लोगों से ठगी की गई है। बिलासपुर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस अधिकारी चौकन्ने हुए और स्वयं पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को इन मामलों की तफ्तीश का निर्देश दिया। जिसके बाद एक संयुक्त विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल प्रभारी कलीम खान और सरकंडा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता भी शामिल थे। मोबाईल लोकेशन के बाद राजस्थान पहुंची टीम को आरोपी को दबोचने 11 दिनों तक कैंप करना पड़ा अपराधियों की रेकी कर रही टीम भरतपुर पुलिस के सहयोग से अंतत: आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। बिलासपुर से गई टीम ने ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भरतपुर राजस्थान से जाकिर और रुखमीन को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इनका एक साथी मोहम्मद साबिर फरार है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, बैंक खाता बुक ,एटीएम, नगदी रकम आदि जप्त करने में पुलिस को कामयाबी मिलती है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उन्हें बिलासपुर लाया गया जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

आनलाइन शॉपिंग में सावधानी बरतें ठगी से बचे : बिलासपुर पुलिस

आमजन को सायबर अपराध से बचने लगातार जागरूक कर रही बिलासपुर पुलिस आनलाइन शॉपिंग करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के सम्बंध में अनेको अपील जारी कर चुकी है कोई भी सामान ओएलएक्स से खरीदने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि ओएलएक्स व अन्य आनलाइन साईट पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है आमजन को झांसे में लेने ठग फर्जी आर्मी ,अर्धसैनिक, पुलिस के जवान बनकर सस्ते में कार मोटरसाइकिल मोबाइल आदि सामान को बेचने खरीदने का मायाजाल रचते है लोग लालचवश इनके चंगुल में फंसते है ।

पुलिस की माने तो ओएलएक्स य क्विकर पर कोई भी सामान पसंद आने पर तत्काल भुगतान करने से बचना चाहिए। क्योकि एडवांस रकम के नाम पर भी धोखाधड़ी मुमकिन है। इन दिनों ओएलएक्स या क्विकर आदि पर पुलिस आर्मी अर्धसैनिक बल के सुरक्षाकर्मी के पहचान पत्र दिखाकर धड़ल्ले से ठगी की जा रही है इसलिए ऐसे लोगों से खरीदारी करने से पहले विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पुलिस ने यह भी बताया कि ओ एल एक्स पर केवल फोटो देखकर सौदा ना करें। स्वयं सामान को जांच परख कर ही देन देन करें। कोई भी सामान खरीदते या बेचते समय सामने वाली पार्टी द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें । ऐसी पार्टी को आनलाइन पेमेंट ना करें।क्यूआर कोड से भी ऐसे लोग ठगी करते हैं । आनलाइन सामान खरीदते समय कैश आन डिलीवरी का विकल्प ही सर्वोत्तम है। पुलिस ने कहा कि कम कीमत, आकर्षक मूल्य के झांसे में ना आए । जरूरत हो तो ओएलएक्स के वास्तविक कस्टमर केयर नंबर 99990 20545 ईमेल आईडी support@olx.com पर संपर्क तसल्ली करनी चाहिए।

Exit mobile version