रायपुर में 2 होटलों में पुलिस का छापा : देर रात परोसी जा रही थी शराब, दो मैनेजर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने शहर के दो होटलों में छापेमारी की। आधी रात जब पुलिस की टीम बार में घुसी तो बार बंद करने की बजाए यहां शराब परोसी जा रही थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों होटलों के बार से मैनेजर को पकड़ा और थाने ले आई।

मामला शहर के मौदहापारा थाना इलाके का है। पहला छापा थाने से चंद मीटर की दूरी पर स्थित होटल आदित्य में पड़ा। आम तौर पर रात 11 बजे के बाद सभी बार बंद किए जाने का नियम है। मगर कभी 12 तो कभी 1 बजे रात तक यहां शराब पिलाए जाने की जानकारी मिल रही थी। देर रात रायपुर पुलिस को यहां ऐसा ही होता दिखा। यहां के मैनेजर कलाकार नाईक को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बार बंद करवाया।

इसके बाद होटल गोल्डन ओक में पुलिस की टीम पहुंची। यहां भी देर तक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने बार बंद करवाया और मैनेजर कुलजीत भाटिया को अरेस्ट कर थाने ले आई। अब इन दोनों मैनेजरों के थाने आने के बाद होटल प्रबंधन से जुड़े लोग थाने पहुंचना शुरू हो गए।

थाना मौदहापारा में इन मैनेजर्स के खिलाफ अपराध धाारा 140/23, 36(सी) और धारा 141/23 , 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया था। इसमें थाने से ही अपराधी छोड़ दिए जाते हैं। इस नियम का पालन करते हुए इन होटल मैनेजर्स को भी छोड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक देर तक बार को खुला रखने और लोगों को शराब परोसने की वजह से दोनों होटलों के संचालकों को भी नोटिस जारी कर थाना तलब किया जा रहा है। इनके द्वारा बार लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने के संबंध में आबकारी विभाग को चिट्‌ठी भेजी जा रही है। इसपर कार्रवाई आबकारी विभाग करेगा।