संजू त्रिपाठी हत्याकांड में शूटर के करीब पहुंची पुलिस

हत्यारो का ड्राइवर यूपी मुगलसराय से लिया गया हिरासत में

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। संजू त्रिपाठी हत्याकांड में आरोपियो की धरपकड़ जारी है शूटर्स के करीब पहुच चुकी बिलासपुर पुलिस ने यूपी के मुगलसराय से शूटरों के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है संजू त्रिपाठी हत्याकांड में अभी तक 18 गिरफ्तारी कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बीते 14 दिसंबर को सकरी थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे सुनियोजित तरीके से हिस्ट्रीशीटर और कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने संजू त्रिपाठी के पिता जय नारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी, कपिल की पत्नी सुचित्रा त्रिपाठी, बहन, उसके अन्य रिश्तेदार एवं दोस्तों समेत 18 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल डाल चुकी है। पुलिस की पकड़ से दूर शूटर्स की सरगर्मी से तलाश जारी है अन्य प्रान्त में कैम्प कर बैठी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से ड्राइवर प्रसून गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में प्रसून गुप्ता ने बताया कि करीब 5-6 महीने पहले बनारस निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी से उसकी बातचीत हुई थी। विनय द्विवेदी ने उसे बोला था कि बिलासपुर जाकर एक काम करना है। इसके बदले में एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके बाद वह 9 दिसंबर को विनय द्विवेदी के साथ बस से बिलासपुर आया। प्रेम श्रीवास नाम के व्यक्ति ने दोनों को बिलासपुर के बस स्टैंड उन्हे रिसीव किया फिर दोनों को वह कपिल त्रिपाठी के घर ले गया वहां दानिश अंसारी और एजाज अंसारी पहले से मौजूद थे। 11 दिसंबर को बनारस निवासी पप्पू दाढ़ी भी वहां पहुंच गया। 11 दिसंबर की रात 8:00 बजे कपिल त्रिपाठी ने सभी के साथ मीटिंग की और बताया कि वह अपने बड़े भाई संजू त्रिपाठी से बहुत परेशान है उसकी हत्या करना है। कपिल त्रिपाठी के पास पिस्टल और 22 कारतूस थे। उसने गोली मारकर संजू की हत्या करने की बात कही।

14 दिसंबर को सभी लोग कपिल त्रिपाठी के घर बैठे थे तभी दोपहर 3:00 बजे कपिल त्रिपाठी के पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि संजू त्रिपाठी अपने फार्म हाउस से लगभग 3:30 बजे निकलेगा। सूचना के बाद यह सभी लोग अलग-अलग चार गाड़ी में सवार होकर कपिल त्रिपाठी के फार्महाउस से सकरी बाईपास जाने के लिए निकले। प्रसिन गुप्ता अमन गुप्ता की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार चला रहा था, इस गाड़ी में भरत तिवारी, आशीष तिवारी, राजेंद्र ठाकुर बैठे थे तो नीले रंग की पुरानी बलेनो कार को विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी चला रहा था। बलेनो कार में शूटर्स दानिश, पप्पू दाढ़ी, एजाज उर्फ सोनू कट्टा कारतूस से लैस होकर बैठे थे। सभी लोग सकरी बाईपास में जाकर संजू त्रिपाठी की हत्या करने के इंतजार में थे। तभी दानिश के पास फोन आया कि संजू त्रिपाठी की गाड़ी एमजी हेक्टर सफेद रंग की जिसमें लाल रंग का बोर्ड लगा है आ रही है।

करीब 4:10 बजे जैसे ही गाड़ी दिखी तो स्विफ्ट डिजायर को स्पीड ब्रेकर के पास संजूत्रिपाठी की एमजी हेक्टर कार के सामने लाकर खड़ा कर दिया।
जिससे संजू त्रिपाठी की एमजी हेक्टर गाड़ी को रोकना पड़ा। इसी बीच नीले रंग की बोलेरो कार में सवार पप्पू दाढ़ी, दानिश, एजाज उर्फ सोनू और विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी उतरे और गाड़ी को दोनों तरफ से घेरकर फायर करना शुरू कर दिया। चालक तरफ दानिश अंसारी एवं एजाज उर्फ सोनू तथा गाड़ी के बाएं तरफ से पप्पू दाढ़ी और विनय द्विवेदी ने फायरिंग की। पहला फायर दानिश अंसारी उर्फ सोनू ने किया। फायरिंग करने के बाद दानिश अंसारी ने बताया कि संजू त्रिपाठी मर गया है। जिसके बाद सभी अलग-अलग गाड़ियों में बैठकर उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए। कुल मिलाकर प्रसिन गुप्ता के पकड़े जाने से घटना की पूरी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। अब शूटर्स बनारस निवासी दानिश अंसारी, एजाज अंसारी उर्फ सोनू, मानिकपुर निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी और बनारस निवासी पप्पू दाढ़ी का पकड़ा जाना शेष है।