किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद, हिरासत में लिए गए 2 संदेही

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा. जगदलपुर पुलिस ने प्रभावी नाकेबंदी और त्वरित कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा से किडनैप हुए बच्चे को महज 2 घंटे में सुरक्षित ढंग से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में 2 संदेहियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, पूरे ज़िले की पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन में शानदार सहयोग प्रदान किया, जिसकी सराहना करते हुए स्थानीय जनता ने जगदलपुर पुलिस की प्रशंसा की है.

बता दें कि एक सितंबर को भी दंतेवाड़ा जिले के पोंदुम गांव में 6 माह के बच्चे का अपहरण हुआ था. इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश है. लोगों ने हाल ही में दंतेवाड़ा बंद कराकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की आवाज भी उठाई थी. इसके बाद आज बचेली के रेलवे कॉलोनी में यह दूसरी घटना हो गई, बताय जा रहा है कि मां अपने 18 दिन के दूधमुंहे बच्चे को घर में लेटाकर पानी लेनी गई, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बच्चा वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को ढूंढने की कार्रवाई शुरू की.

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल महिला का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है. बच्चे के परिवार वालों से पहले ही उसकी जान पहचान थी. महिला बच्चे की देखभाल भी करती थी. पुलिस ये मानकर चल रही है की बच्चे के साथ आकर्षित होते हुए उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा. घटना में एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस युवक ने महिला और बच्चे को लेकर वहां से भागने में मदद की थी.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल इलाके में नाकेबंदी कर दी गई थी. इसके अलावा आप पास के जिलों में भी संपर्क किया गया था. इसी कड़ी में जगदलपुर के कोड़ेनार थाना के चेकिंग के दौरान 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version