पुलिस ने गुम हुए 36 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाया

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिसमें गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़कर आवेदकों को वापस सुपूर्द किया है. इस कार्रवाई में गुम हुए 36 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाया गया, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है. मोबाइल पाकर फोन मालिकों के चेहरे खिल उठे.

इस अभियान के तहत गुम मोबाइल मिलने पर प्रार्थियों ने कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में की गई. इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी कोतवाली सीसीटीएनएस महिला आरक्षक रानू दुबे, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति और आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Exit mobile version