रायपुर। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी के टिकरापारा थाने की बाउंड्री वाॅल ढह गई। हादसे में दीवार के पास खड़ी दो वाहन चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।
बता दें छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में बांध, नाले, नदियां, डेम और तालाबों में जल भराव से जन जीवन प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से लोगों को भी काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी कई प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड, ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में कलेक्टर ने प्रायमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। जारी आदेश के मुताबिक जिले के स्कूल 4 अगस्त से 5 अगस्त तक बंद रहेंगे।