किडनैप ड्राइवर को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, 7 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। अंबालिका बस के चालक से हुई मारपीट और अपहरण का खुलासा हुआ है। सभी 07 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अंबिकापुर से जशपुर जाने वाली अम्बालिका बस सर्विस का चालक रविन्द्र लकड़ा बस चलाकर जशपुर जा रहा था। चालक रविन्द्र लकड़ा की प्रेमिका का पति ललित टोप्पो निवासी-लैलूंगा तथा अन्य 06 आरोपियों ने एक स्कार्पियों वाहन से ग्राम-सरबकोम्बो थाना-बगीचा पहुंचे थे, सभी ने उक्त बस का पीछा कर उसे रोककर तथा चालक को बस से जबरन खींचकर निकाले और स्कार्पियों वाहन में बैठाकर भाग गये।

आरोपी अजित टोप्पो ने पूछताछ में बताया कि रविन्द्र लकडा पिता राजेश्वर लकडा अम्बिका बस का चालक है, रविन्द्र का उसकी परिचित महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसकी जानकारी होने पर उसे स्कार्पियो वाहन से सरबकोम्बो कुनकुरी से सिरकीनारा लाये थे। थाना स्टाफ कोटवार के साथ अजित टोप्पो के घर पहुंचे । वहां पहले से गांव के बसंत, सुकलाल, सूरज, जीवन वैगराह एक व्यक्ति को मार मार कर बेहोश कर दिए थे जिसका नाम बाद में पता चला कि वह रविन्द्र लकडा उर्फ रवि है।

पुलिस स्टाफ को देखकर अजीत टोप्पो और उनके अन्य साथी अभ्रदता कर शासकीय काम में व्यवधान उत्पन्न करने लगे । तभी सउनि विजय गोपाल द्वारा थाना प्रभारी को सूचित किया गया । थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और अजीत टोप्पो तथा उनके अन्य साथियों को थाना लेकर आये । आरक्षक हेलारियुस तिर्की द्वारा अजित टोप्पो व उसके साथियों द्वारा उसके साथ धक्का मुक्की, मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान करने की लिखित शिकायत थाने में की गई है ।

मौके पर पहुंचकर आरोपीगणों – ललित टोप्पो, अजीत टोप्पो, थोमस पाल, जीवन टोप्पो, सूरज मिंज, बसंत तिर्की, सुकलाल भगत के कब्जे से अपहृत चालक रविन्द्र लकड़ा को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपीगणों को थाना लैलूंगा के अपराध क्रमांक 161/2021 धारा 332, 353, 186, 147,149,भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रार्थी चालक रविन्द्र लकड़ा की रिपोर्ट पर थाना-बगीचा के अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 341, 342, 365, 34 भादवि. के प्रकरण में न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत पृथक से कार्यवाही की जा रही है। बस चालक रविन्द्र लकड़ा की पहली पत्नी अपने निवास ग्राम-खड़गांव में रहती है, दूसरी प्रेमिका लॅैलंूगा में तथा तीसरी प्रेमिका अंबिकापुर में रहती है। चालक प्रेम प्रसंग तथा पालन-पोषण सही ढंग से नहीं करने के परिणामस्वरूप दूसरी प्रेमिका लैलूंगा निवासी के उक्त परिजन आरोपियों ने चालक का अपहरण कर बंधक बनाया एवं उसके साथ मारपीट की घटना कारित की गई।