बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, ठोकर मारकर भागे तस्कर, तीन लाख से ऊपर की शराब जब्त

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने शराब की तस्करी को नाकाम करते हुए तीन लाख से ऊपर की शराब जब्त की है। वहीँ कार्रवाई के दौरान आरोपी तस्कर टीआई की गाड़ी को ठोकर मरकर मौके से भाग निकलें है। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में आरोपियों की गाड़ी से लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त की है।

दरअसल बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस को कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि, यूपी की एक पिकअप वाहन भारी मात्रा में शराब लोड कर ग्राम सासन जिला सिंगरौली से रघुनाथ नगर की ओर आ रही हैं। इस सूचना पर वाहन को पकड़ने के लिये रघुनाथ नगर के टीआई कृष्णा पाटले अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर पहुंचे। पुलिस की घेराबंदी देख पिकअप सवार सभी तस्कर टीआई की गाड़ी को ठोकर मारते हुए भागने की कोशिश करने लगे। आरोपियों को भागता देख उनका पीछा किया गया। इस दौरान आसनडीह के जंगल के पास अँधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पिकअप वाहन जंगल में ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों की वाहन को पकड़ लिया है।

पुलिस ने पिकअप वाहन UP-64 BT-2064 से गोवा अंग्रेजी शराब का 44 पेटी, मेकड़ावल नम्बर दो पेटी व मिरिंडा की 4 पेटी कुल मात्रा 450 लीटर कीमत 3 लाख 21 हजार 720 रुपये की शराब जब्त किया गया है। वाहन को ठोकर लगने से एक आरक्षक को हल्की चोट आई हैं। वहीँ पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version