रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को रायपुर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन के पहले प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने प्रश्न किया है कि पिछले चार वर्ष तक प्रधानमंत्री कहां थे और छत्तीसगढ़ को क्या भूल गए थे ? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व को इस बात का अहसास हो गया है कि स्थानीय नेतृत्व के भरोसे छत्तीसगढ़ में भाजपा दहाई अंको तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय नेता घबराहट में छत्तीसगढ़ की ओर दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन इनके पास राज्य की जनता की भलाई के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है वे सिर्फ राज्य की जनता को ठगने की नीयत से छत्तीसगढ़ आ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ की याद चार साल तक नहीं आई। छत्तीसगढ़ की जनता ने नौ सांसद जिताकर भेजा था लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेला रवैया रखा। चुनाव सामने देखकर भाजपा को छत्तीसगढ़ की याद आ रही है।
शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय है यह इस बात का घोतक है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा मृत परिस्थति में है। भाजपा के अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी भाजपा का नेतृत्व प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में उतर आए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनता को 15 साल बाद में एक विश्वसनीय सरकार मिली है जो उनके लिए न सिर्फ योजनाएं बना रही है उसका ईमानदारी से जमीन स्तर पर ठोस क्रियान्वयन कर रही है।