प्रयोग समाज सेवी संस्था ने आयोजित किया इंटरफ़ेस मीटिंग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/गरियाबंद। प्रयोग समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित सामुदायिक संगठनों की क्षमता विकास परियोजना के अंतर्गत इंटरफ़ेस मीटिंग ग्राम पंचायत भवन दशपुर में 1 मार्च 2024 को आयोजित हुआ।बैठक का शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर किया गया।
बैठक में उद्यानिकी विभाग से ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी गोपेश्वर साहू ने किसानों को विभागीय योजना जैसे सब्जी विस्तार योजना,
ड्रिप सिंचाई योजना, सामुदायिक फेंसिंग, सब्जी गोदाम, कलमी आम पौधा और पुष्प खेती के संबंध में जानकारी दिया गया।

योजनाओं के लाभ लेने के लिए सतत संपर्क बनाए रखने की बात कही गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संबंध में रोजगार सहायक डायमंड ध्रुव ने कहा कि जॉब कार्डधारी परिवार को शासन द्वारा एक वर्ष में सौ से डेढ़ सौ दिवस का कार्य दिया जाता है। जिसके तहत व्यक्तिगत एवं सामूहिक कार्य जिसमें भूमि सुधार, भूमि समतलीकारण, नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, सड़क निर्माण, पशु सेड निर्माण, अजोला टैंक, वर्मी कंपोस्ट टाका, निर्माण की जानकारी दी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता द्वारा पोषण आहार, मातृत्व वंदना, गर्भवती एवं शिशुवती को दी जाने वाली पोषण और वर्तमान मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।उपस्थित जन समुदाय को जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत ने प्रयोग समाजसेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा संचालित परियोजना के तहत कौशल विकास,शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जुड़ाव करते हुए समय-समय पर शासकीय विभागों के अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर बैठक कराकर योजनाओं की जानकारी व लाभान्वित किया जाना मुख्य
कार्य है।इन्हीं उद्देश्यों को लेकर ही इंटरफेस बैठक रखा गया है।

इस बैठक में ग्राम दशपुर,कोडो़हरदी,गुजरा के रूपाबाई ध्रुव, संतोषी ध्रुव, यशवंत कुमार ,अन्नपूर्णा ध्रुव घनश्याम ,सत्येंद्र, डायमंड सहित सैकडो़ लोगो ने भाग लिया।

Exit mobile version