प्रेमी प्रेमिका को जिंदा जला दिया, पूलिस ने प्रेमिका के भाई समेत दो को किया गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। जिले के मटौंध थानाक्षेत्र में बहन और उसके प्रेमी को भाई ने परिजनों के साथ मिलकर जिंदा फूंक दिया। वारदात के बाद पुलिस ने प्रेमिका के भाई समेत दो लोगों को पकड़ लिया गया है। एएसपी ने बताया कि इस वारदात को करीब आधा दर्जन लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल दो लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गांव का ही एक युवक देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, दोनों एक कच्चे मकान में बातें कर रहे थे। इसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को हो गई तो उसने दोनों के घास-फूस वाले कमरे में ही बंद कर दिया। इस बीच गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई और प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर पंचायत चल ही रही थी। तभी लड़की का भाई छत पर गया और मिट्टी का तेल छिड़क कर उसने कमरे में आग लगा दी।

प्रेमी-प्रेमिका अंदर आग से घिरकर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर गांव वाले ग्रामीण दौड़ पड़े। अंदर से दोनों की चीखें सुन पूरा इलाका दहल गया। दोनों को कमरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गए थे। उधर, सूचना मिलते ही मटौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की गाड़ी से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि युवती की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

युवक के पिता ने पुलिस को बताया उसके सामने दोनों को जलाकर मारा गया है। एएसपी महेंद्र चौहान ने बताया कि मुख्य आरोपित मृतका के भाई को पकड़ लिया गया है जबकि मृतका का पिता व अन्य लोग फरार हैं।

Exit mobile version