पूरन मेश्राम/मैनपुर। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की देखभाल सुरक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदारी किसकी है। स्कूल के सामने कीचड़ दलदल को पार करके बड़ी मुश्किलों से बच्चे पढा़ई के लिए पहुँचने मजबूर है।
संकुल केंद्र भूतबेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक शाला भीमटीकरा के सामने बरसात के दिनों में कीचड़ दलदल पानी जमा हो गया है।बच्चे ईट से ईट मे पैर रखकर बड़ी मुश्किलों से स्कूल के कमरा में पहुंँचते हैं। अनहोनी घटना के लिए दोषी कौन होगा। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सहित सभी जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देने की नितांत आवश्यक है।