जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जगदलपुर में आयोजित एक सभा छत्तीसगढ़ को 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ जिन 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जगदलपुर, बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के मुताबिक होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।”
बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे
उन्होंने कहा- ‘आज छत्तीसगढ़ में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।”
23,800 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्टील प्लांट
एनएमडीसी स्टील लिमिटेड यह प्लांट 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का प्लांट है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात प्लांट हजारों लोगों को रोजगार के अवसर देगा तथा इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह प्लांट बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज करेगा। पीएम मोदी ने अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया । उन्होंने बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH | Chhattisgarh: At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "In the state after the electrification of the railway network, Vande Bharat train is also being operated….In the upcoming years, all the stations of the state will be developed and transformed by the Central… pic.twitter.com/iyy91fGFyo
— ANI (@ANI) October 3, 2023