संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) संभल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कल्किधाम मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्किधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष भी मौजूद हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी की जनसभा भी होगी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and Shri Kalki Dham Nirman Trust Chairman Acharya Pramod Krishnam also present. pic.twitter.com/sTJk2FPEYc
— ANI (@ANI) February 19, 2024
संभल में कल्किधाम का निर्माण कांग्रेस से हाल ही निष्कासित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम करवा रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे अभागे नेता हैं, जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं।
रविवार (18 फरवरी) को मोदी ने अपने X पर कल्किधाम शिलान्यास का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा-संभल में श्री कल्किधाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।
प्रमोद कृष्णम ने कहा- अवधपुरी से कल्किधाम… जय श्री राम, जय श्री राम
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कलयुग में भगवान का कल्कि अवतार होगा। भगवान जहां आते हैं। वह धरा धन्य हो जाती है। अयोध्या में जितना काम हुआ, वह अद्भत है। पीएम मोदी, यह भी अदभुत संयोग है कि भगवान राम के सारे काज आपके हाथों हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कल्किधाम की आधारशीला पीएम ने रखी है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब भारत में रामराज्य की स्थापना होगी। जब मैं पीएम को आमंत्रित करने गया था। तो मुझे लगा था कि पीएम निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन पीएम ने मेरे निमंत्रण को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि क्या पीएम आएंगे तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जैसे सबरी को विश्वास था कि राम आएंगे। जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे। हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे। वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे।
प्रमोद कृष्णम ने अपने भाषण के आखिरी में नारा लगाया। अवधपुरी से कल्किधाम… जय श्री राम, जयश्री राम।