कवर्धा पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य निलंबित : 50 लाख से ज्यादा रुपये के गबन का आरोप, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीएस चौहान को निलंबित किया गया। चौहान पर जनभागीदारी मद का 50 लाख रुपए से ज्यादा का गबन और अनियमितता का आरोप है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य और बाबू के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

दरअसल चौहान पर जनभागीदारी 50 लाख की वित्तीय अनियमितता पर शासन ने सख्त कार्यवाही की है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान पर लेखा संधारण में गंभीर लापरवाही के आरोप है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत कार्यवाही की गई है। शासन और उच्च शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए है।