मैनपुर तहसील कार्यालय की जमीन पर प्रधान पाठक ने किया अतिक्रमण, जेसीबी से तोड़कर हटाया गया कब्जा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। मैनपुर गौरघाट तहसील कार्यालय के सामने शासकीय प्राथमिक शाला देहारगुड़ा के प्रधानपाठक संतराम साहू द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान और दुकान निर्माण कर काम्प्लेक्स को किराया पर दिया गया था जिसकी शिकायत स्थानीय जनो द्वारा पूर्व में तहसील कार्यालय में किया गया था। तहसील कार्यालय मैनपुर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वाले प्रधान पाठक संतराम साहू पिता राम जी साहू को जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने 4 से 5 बार नोटिस दिया गया लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नही था और उन्होने तहसील कार्यालय मे उपस्थित होकर दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद ग्राम के पंच व वरिष्ठ नागरिकों का बयान लिया गया जिसमें प्रधानपाठक संतराम साहू द्वारा तहसील कार्यालय के जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का बयान दिया गया है।

Chhattisgarh Crimes

जिसके बाद 3 से 4 बार तक अवैध अतिक्रमण करने वाले प्रधान पाठक संतराम साहू को मकान का मलबा हटाने का निर्देश दिया गया उनके द्वारा आदेश का पालन नही करने पर आज दिनांक 23.09.2022 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ किया गया इसके पूर्व ही अवैध अतिक्रमण करने वाले शिक्षक द्वारा अपने सभी घरेलू सामग्रियों को हटा दिया गया था और जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही किया गया इस दौरान मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, तहसीलदार नीलमणि दुबे, नायब तहसीलदार वसीम सिध्दकी सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहे।

क्या कहते है नायाब तहसीलदार

मैनपुर तहसील के नायाब तहसीलदार श्री वसीम सिध्दकी ने चर्चा में बताया प्रधान पाठक संतराम साहू पिता रामजी साहू जो देहारगुड़ा मे पदस्थ है। राजिम निवासी है उनके द्वारा तहसील कार्यालय के सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था उन्हे जमीन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। नायब तहसीलदार श्री सिध्दकी ने आगे कहा और कहीं शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलेगी उसपर भी कार्यवाही किया जायेगा।