कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने दिये निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के साथ नगर निगम जोन क्रमांक 1,2, 7,8,10 के जोन कार्यालयों में पहुंचकर सम्बंधित जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं सहित सभी जोन अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की लोककल्याणकारी योजना अवैध निर्माण का नियमितीकरण का लोगों को पूर्ण वांछित अधिकतम लाभ दिलवाने इसकी जानकारी जोन के वार्डों के लोगों को देकर अवैध निर्माण का नियमितीकरण करने अधिकाधिक संख्या में आवेदन नगर निगम के जोन कार्यालयों में जमा करवाना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ, ताकि जिनके निर्माण अनियमित हों, वे आवेदन देकर अपना अनियमित निर्माण वैध करवाकर राज्य शासन की अवैध निर्माण नियमितीकरण योजना से अधिक से अधिक संख्या में राज्य शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप लाभान्वित हो सकें.

रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बैठक में कार्य समीक्षा निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के साथ जोन कार्यालय पहुंचकर की एवं इस दौरान जोन अधिकारियों को वार्डों की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करके सुधारने सफाई व्यवस्था, सड़क मार्गो , नाली, नाला की सफाई, चौक – चौराहों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया।