मेकाहारा अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार हुआ कैदी, दो दिन पहले ही हुआ था गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की सेंट्रल जेल से लाया गया एक बीमार कैदी आंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से भाग गया। अब इस मामले में मौदहापारा थाने की टीम ने फरार कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसे दो दिन पहले रेलवे की पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था। तब से आरोपी को रायपुर की सेंट्रल जेल में रखा था। मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी थी कि इस बीच नया कांड करते हुए बदमाश हाथ में लगी हथकड़ी खोलकर अस्पताल से ही भाग गया।

जेल प्रहरी रामलाल कोसले की कस्टडी से 34 साल का पी मोहनराव भागा है। मोहन राव भिलाई के जागृति नगर का रहने वाला है। सोमवार की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कोसले की ड्यूटी थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात के वक्त ही मोहन राव यहां से भाग गया। दो दिन पहले 18 दिसंबर को रेलवे पुलिस के केस की वजह से मोहन राव को रायपुर की जेल में रखा गया था। बीमार होने पर डॉक्टर्स ने इसे आंबेडकर अस्पताल रेफर किया। इसके साथ जेल की सुरक्षा में लगा स्टाफ भी गया था।

मोहन राव पर नजर रख रहे जेल प्रहरी रामलाल कोसले ने बताया कि आंबेडकर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रात के वक्त वो एडमिट स्लिप लेने के लिए पहुंचा था। इस बीच पीछे से हथकड़यों से दोनों हाथ निकालकर मोहन फरार हो गया। कोसले ने इसके बाद अपने अफसरों को खबर दी। करीब 1 घंटे तक अस्पताल कैंपस और आस-पास के हिस्से में उसे ढूंढा गया मगर मोहन का कहीं पता नहीं चला।

अब पुलिस अस्पताल में लगे CCTV की जांच के जरिए मोहन का सुराग पता लगाने की कोशिश में है। दुर्ग पुलिस को भी इस केस में अलर्ट मोड पर रखा गया है, क्योंकि आरोपी वहीं का रहने वाला है।

Exit mobile version