कैदी की हुई मौत, शरीर में चोट के कई निशान जेल व आबकारी विभाग आमने सामने, न्यायिक जांच हुई शुरू

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कैदी की मौत के बाद न्यायधानी में बवाल मच गया है। कैदी के शरीर पर चोट के कई निशान हैं । इस मामले में जेल व आबकारी विभाग आमने सामने हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिल्हाटी निवासी 33 वर्षीय छोटेलाल यादव पिता चैतूराम यादव को कच्ची शराब बेचने के मामले में 10 मई को शाम के समय केंद्रीय जेल में दाखिल किया गया था। जेल दाखिल करने से पहले छोटेलाल का फोटो भी आबकारी विभाग ने जारी किया था।

जेल दाखिल होने के बाद छोटेलाल यादव का बड़ा भाई दिलहरण यादव 14 मई को उससे जेल में मिलने पहुँचा पर उसे जेल प्रबंधन ने अपने भाई से मिलने नही दिया गया। मुलाकात का समय खत्म होने पर दिलहरण यादव घर आ गया। लगभग दो बजे उसे पचपेढ़ी थाने से फोन आया और भाई की मौत होने तथा पीएम के लिये सिम्स पहुँचने की जानकारी दी।

जेल प्रबन्धन का कहना है कि कैदी के सीने में दर्द उठने,बुख़ार व असमान्य हरकत करने के चलते उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम होने के पहले शरीर की फ़ोटो भी खिंच ली । जिसमे पूरे मे मारपीट जैसी चोट के निशान है। जिसमे पैरो में फफोले,पैर की पिंडलियों में निशान,सर में निशान,घुटनो पर चोट के निशान,कूल्हों पर कट के निशान हैं।

इस मामले में आबकारी विभाग का कहना है कि हमारे द्वारा पहले विधिवत एमएलसी करवा कर छोटेलाल यादव को जेल दाखिल करवाया गया था जिसमे उसके शरीर पर चोट के निशान नही थे और यदि इतनी गम्भीर चोटे होती तो जेल प्रशासन जेल में उसे आमद ही नही देता।

दूसरी तरफ जेल प्रबन्धन भी कैदी से मारपीट करने से पल्ला झाड़ रहा है। इस मामले में यादव समाज ने आज मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा हैं। और मामले में कार्यवाही नही होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है। बवाल को देखते हुए जिला प्रशासन के प्रतिवेदन पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इस मौत की न्यायिक जांच कर रहे हैं।