निजी एवं सरकारी अस्पताल लूट का अड्डा बन गया : युवराज नेताम

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/गरियाबंद। आदिवासी भारत महासभा (ए बी एम) के महासचिव युवराज नेताम ने कुल्हाड़ी घाट की आदिवासी महिला श्रीमति गैंदी बाई की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग किया है।आज आदिवासी भारत महासभा के साथी युवराज नेताम, पदमलाल नेताम, भीमसेन मरकाम, परमेश्वर मरकाम औऱ गोखरण नागेश ने कुल्हाड़ी घाट जाकर पीडित परिवार से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी लिया।

मृतक गैंदी बाई के पति भागीरथी नेताम ने बताया कि उनको पेट में दर्द था, हमने सरकारी अस्पताल में भी पूर्व में दिखाया था, लेकिन कोई राहत नहीं मिला तब जाकर छुरा का निजी लक्ष्मी नारायण अस्पताल लेकर गए थे वहां डॉक्टर ने बच्चेदानी में खराबी है कहकर तत्काल ऑपरेशन की बात कही और बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया उसके बाद एक माह तक उनका इलाज होता रहा।

बाद मे गैंदी बाई का देहांत हो गया,युवराज नेताम ने आगे कहा कि देश में आयुष्मान कार्ड के नाम पर बहुत बड़ा लूट चल रहा है,निजी अस्पताल में 6 लाख रुपये नगद दिया गया और आयुष्मान कार्ड से कितना रूपया लूट लिया है नहीं मालूम।
यह खेल पूरे देश प्रदेश में सरकार की मिली भगत से अस्पतालों में यह लूट जारी है, सरकारी डॉक्टरों द्वारा सरकार से लाखों रुपए वेतन पाते हैं इसके बावजूद सरकारी अस्पतालो मे अभी भी लोग जाना नहीं चाहते।

सरकारी डॉक्टर अपने-अपने घरों में क्लीनिक खोलकर जनता को लूट रहे हैं, शासन को इसकी कडा़ई से जांच करने की जरूरत है, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जारी है, मैनपुर की गैंदी बाई जैसे सैकड़ो लोगों की जान जा रही है। गरीब आदिवासी दलित जनता को लूटा जा रहा है। युवराज नेताम ने शासन से मांग किया कि पीड़ित परिवार को 20 लख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए ,सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सरकार से पैसे लेकर निजी प्रेक्टिस करके शासन को गुमराह कर रहे हैं।

ऐसे लोगों पर कडी़ कार्यवाही किया जाना चाहिए एवं निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गैंदी बाई एवं अन्य लोगों की मृत्यु आये दिन हो रही है,इन घटनाओ का न्यायिक जांच किए जाना चाहिए।