गरियाबंद। भाजपा ने जिले में आज परिवर्तन यात्रा निकाली. इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं पार्षद रितिक सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर थाना परिसर ले गई.
कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा कि परिवर्तन तो 2018 में हो चुका है, और छत्तीसगढ़ की जनता को अपना जननायक भी मिल चुका है. आज पूरे छत्तीसगढ़ की जनता एकसुर में कह रही है कि भूपेश है तो भरोसा है. सरकार ने हर वर्ग का विशेष ख़्याल रखा है. भूपेश सरकार में जो कार्य हो रहे हैं, वो 15 सालों में भाजपा की सरकार नहीं कर पाई. आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास की नई इबारत लिख रहे हैं.