रायपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ विरोध : कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव भवन में किया प्रदर्शन, इस्तीफे की दी चेतावनी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष तक विरोध दिख रहा है, जिसके चलते जिला अध्यक्ष ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध जताया है.

वार्ड नंबर 9 मोतीलाल नेहरू कचना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट की पुनर्विचार करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने इस वार्ड से गावेश साहू को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर पन्ना लाल साहू को टिकट देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए इस मुद्दे को उठाया. उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इस विरोध प्रदर्शन में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, चार बूथ अध्यक्ष, वार्ड उपाध्यक्ष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.