कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव था। इस बीच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने संबोधन के लिए कुर्सी से उठे। और उनके उठते ही फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने “वी वांट हास्टल” की हूटिंग शुरू कर दी। आनन-फानन में फेसबुक लाइव बंद करना पड़ा।
एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स हॉस्टल के इंतजार में
दरअसल, रायपुर के पीटी जेएनएम कॉलेज में 1,322 छात्रों को हॉस्टल की आवश्यकता है, लेकिन केवल 296 को ही जगह मिली है। 1,026 छात्र इंतजार में हैं, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा वर्तमान हॉस्टल की बिल्डिंग भी काफी जर्जर हो चुकी है। इस बात को लेकर छात्रों में रोष था।
पूरे प्रदेश की स्थिति खराब है
छत्तीसगढ़ के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेजों में करीब 7,088 छात्रों को हॉस्टल की जरूरत हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 3,446 छात्रों को ही हॉस्टल मिल पाया है। 3,642 स्टूडेंट्स काे हॉस्टल नहीं मिल पाया है। यानी आधे से अधिक को हॉस्टल नहीं मिल पाया है। इन स्टूडेंट्स ज्यादा खर्च देकर बाहर प्राइवेट रूम में रहना पड़ रहा है।