छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ में कल सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छठ पर्व और छठ पर्व के श्रद्धालुओं को सम्मान देते हुए राज्य सरकार ने कल याने 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार ने अब से कुछ ही देर पहले इसकी औपचारिक घोषणा की है। विदित हो कि बीते वर्ष ही राज्य सरकार ने छठ पूजा के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया हुआ है। कल छठ पर्व का अंतिम दिन है और इस आदेश के तहत कल राज्य सरकार के कार्यालय संस्थाओं में छठ पूजा के लिए अवकाश रहेगा।