पुरखौती मुक्तांगन दो दिन रहेगा बंद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का होगा आवगमन…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय में 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आवगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय में आवश्यक मरम्मत, साफ सफाई तथा सुरक्षा दृष्टि से दर्शक एवं पर्यटकों के लिये 24 एवं 25 अक्टूबर को 2 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। 26 अक्टूबर से पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय पूर्वावत पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

बता दें कि राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 25 और 26 अक्‍टूबर को रायपुर में रहेंगी। यहां वे आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्‍ट्रपति के दो दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम राष्‍ट्रपति भवन ने पहले ही राज्‍य सरकार को भेज दिया था।

राष्‍ट्रपति के इस दौरे की सुरक्षा तैयारी भी कर ली गई गई है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है। राष्‍ट्रपति के सुरक्षा की पूरी कमान रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है।

बता दें कि अमरेश मिश्रा को वीवीआईपी सुरक्षा का अच्‍छा अनुभव है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वे एनआईए में काम कर चुके हैं।

राष्‍ट्रपति के प्रवास के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन सहित राष्‍ट्रपति जहां- जहां जाएंगी वहां के लिए अलग-अलग अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए दूसरे जिलों के अफसरों और बल को रायपुर बुलाया गया है।

राष्‍ट्रपति की सुरक्षा में आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्‍व में 8 डीआईजी और करीब 10 एसपी रैंक के अफसर तैनात रहेंगे। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक और डीएसपी रैंक के करीब दो दर्जन से ज्‍यादा अफसरों की ड्यूटी राष्‍ट्रपति की सुरक्षा में लगाई गई है।