छत्तीसगढ़ शासन किसानों को मोटे अनाज की खेती करने किया जा रहा प्रोत्साहित,,संजय नेताम
पूरन मेश्राम। मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह मे परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषि विभाग मैनपुर एवं प्रयोग समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में क्षेत्र के किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए निशुल्क मडिया बीज का वितरण छाया विधायक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसानों को बीज वितरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बीज वितरण कार्यक्रम में पधारे छाया विधायक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रागी मडिया की खेती से कम लागत में धान की तुलना मे दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है।
देश में पौष्टिक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि कुपोषण की समस्या से निपटा जा सके। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सरकार की ओर से अनुदान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसका फायदा किसानों को लिया जाना चाहिए।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नंदलाल देव ने उपस्थित किसानो को उन्नत कृषि तकनीकी से रागी के खेती की जानकारी देते हुए बताया कि रागी मड़िया की खेती वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हर किसानों को किया जाना चाहिए कुपोषण दूर करने व किसानो के आय में वृद्धि करने मड़िया, कोदो, कुटकी फसलों को अधिक से अधिक मात्रा में बोने के लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
प्रयोग समाज सेवी संस्था से पूरन मेश्राम ने ने बताया कि हमारे पूर्वज कोदो कुटकी मडिया की खेती पारंपरिक तरीके से कर रहे थे। आदिवासी मूल निवासी आज भी खेती कर रहे हैं लेकिन उसमें कमी आई है।
छत्तीसगढ़ शासन ने मोटे अनाज के खेती को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं सराहनीय है।
भूतबेड़ा पंचायत के ग्राम भूतबेड़ा, मोतीपानी,भालूपानी मोंगराडीह,भीमा टिकरा,तेन्दूछापर के लगभग 70 किसानों को मडिया बीज का वितरण किया गया। 200 किसानों को भूतबेड़ा पंचायत में मडिया बीज देने का लक्ष्य कृषि विभाग के द्वारा रखा गया है।
बीज वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से छाया विधायक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच प्रतिनिधि दिनाचंद मरकाम, मयाराम नेताम, पूरन मेश्राम,ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के उप सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल नागेश, महेश सूर्यवंशी,नकुल नागेश, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नंदलाल देव, कृषि मित्र तोरण मरकाम, सुंदरलाल,मोतीराम नेताम,भागचंद नेताम,निरंजन यादव,दूल्लूराम, रविन्द्र मरकाम,मालेश मरकाम,आसूलाल सहित किसान लोग शामिल रहे।