
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा कर दूर फेंका गए। हादसे में 2 युवकों की मौत हो ग, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। रात भर में तीनों घटना स्थल पर ही पड़े रहे। सुबह राहगीरों ने देखकर तमनार पुलिस को सूचना दी। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान बिजना गांव निवासी आकाश चौहान (19) और चूड़ामणि मांझी (26) के रूप में हुई है। जिनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल सुधम चौहान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मेला देखकर घर लौट रहे थे तीनों
रविवार की रात तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेला देखने रावनगुड़ा गए थे। वापस घर लौटते समय टांगरघाट बिजना रोड के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। जिससे तीनों बाइक सवार दूर फेंका गए। आकाश और चूड़ामणि की मौत हो गई।
सुधम की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
राहगीरों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि, फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।