बिजली तार में फंसा रेल इंजन, मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

बालोद। दल्लीराजहरा रेलवे लाइन में रेल इंजन बिजली तार में फंस गया. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. राहत की बात है कि तार में करंट प्रवाहित नहीं रहो रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

बालोद दल्लीराजहरा रेलवे लाइन में ट्रेन चलाने के लिए लगाए जा रहे विद्युत तार एक चलती इंजन में फंस गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. इंजन के सामने फंसे तार को निकालने के बाद इंजन को दल्लीराजहरा की ओर रवाना किया गया. हालांकि अभी इस तार के माध्यम से करंट सप्लाई नहीं किया जा रहा है.

यह हादसा शनिवार को सुबह बालोद कुसुमकसा के बीच रेलवे लाइन में हुआ, जिसके चलते खंभे में लगा तार बुरी तरह डेमेज हो गया. थोड़ी देर के लिए इस लाईन में ट्रेन की आवाजाही को रोक दिया गया. दल्लीराजहरा से सुबह दुर्ग की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन को लगभग तीन घंटे रोकने के बाद नौ बजे कुसुमकसा रेलवे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना किया गया.

बता दें कि बालोद दल्लीराजहरा में विद्युत से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे बिजली तार लगाया जा रहा है. अभी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया.