रेल यात्रियों की मुसीबत नहीं हो रही कम, 33 ट्रेनों का परिचालन अब नौ जुलाई तक रद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेल सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। रेलवे ने 24 जून तक रद 33 ट्रेनों (एक्सप्रेस और लोकल) का समय बढ़ाकर नौ जुलाई कर दिया है। कोयला संकट की वजह से ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है। रेलवे ने सबसे पहले 23 अप्रैल से 24 मई तक के लिए ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया था। इसके बाद बढाकर 24 जून कर दिया गया। लोगों को उम्मीद थी कि 24 जून से राहत मिलेगी, लेकिन उससे पहले ही नौ जुलाई तक के लिए ट्रेनों के पहिए थमे रहने के आदेश जारी हो गए। लोकल ट्रेन रद होने से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और भाटापारा से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं। रायपुर से एक दिन में करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं, जिसमें छह हजार से अधिक यात्री लोकल ट्रेन के शामिल हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से मुंबई, हावड़ा, दिल्ली और पंजाब जाने वाली ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ गया है।

निजी वाहनों से कर रहे आवाजाही

भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई से ज्यादा संख्या में सरकारी और निजी कर्मचारी लोकल ट्रेन में सवार होकर रायपुर आते-जाते हैं। ट्रेनों के रद होने से इनके जेब पर असर पड़ रहा है। ज्यादातर यात्री अपने या निजी वाहनों से आना-जाना कर रहे हैं।

यह ट्रेनों का संचालन रहेगा ठप

बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 24 जून से 8 जुलाई
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई
जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 24 जून से 8 जुलाई
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई
नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस – 27 जून से 4 जुलाई
संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – 29 जून से 6 जुलाई
रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस – 29 जून एवं 6 जुलाई
संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस- 30 जून एवं 7 जुलाई
भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस- 27 जून, 30 जून, 4 एवं 7 जुलाई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस- भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 29 जून, 2, 6 और 9 जुलाई
पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 5 जुलाई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस- 30 जून एवं 7 जुलाई
हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 24, 25 जून, 1,2 एवं 8 जुलाई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 26, 27 जून, 3, 4 और 10 जुलाई
विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस- 26 जून एवं 3 जुलाई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस- 28 जून एवं 5 जुलाई
बिलासपुर- भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 27 जून, 28 जून, 4 एवं 5 जुलाई
भगत की कोठी -बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 30 जून, 2, 7 एवं 9 जुलाई
बिलासपुर- बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 25, 30 जून, 2, 7 और 9 जुलाई
बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- 28 जून, 3, 5, 10 और 12 जुलाई

इन मेमू के थमे रहेंगे पहिए

बिलासपुर – रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल- 25 जून से 9 जुलाई तक
बिलासपुर- शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक
रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल – 24 जून से 8 जुलाई तक
डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक
इतवारी -रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई
रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक
डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से – 24 जून से 8 जुलाई तक
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 25 जून से 9 जुलाई तक

आंशिक रूप से रद

गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 9 जुलाई तक कोरबा-गेवरा रोड़ के बीच रद रहेगी ।
कोयला संकट के चलते ट्रेनों का परिचालन नौ जुलाई तक के लिए रद किया गया है।
साकेत रंजन, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन