चैत्र नवरात्रि के मौके पर भक्तों को सुविधा देने के लिए रेलवे का फैसला, डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी लॉन्ग रूट की ट्रेनें

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। हर साल की तरह इस बार भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लंबी दूरी की ट्रेनों को ठहराव दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय यहां लगने वाली भक्तों भीड़ को देखते हुए लिया है। मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा देते हुए कई ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हर साल चैत्र नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते हैं। इस मौके पर यहां बड़ा मेला भी लगता है। नवरात्रि पर्व 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक मनाया जा रहा है। यहां इस मौके पर मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा देने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों रनिंग रूट डोंगरगढ़ व रायपुर तक बढ़ा दिया है। वहीं साथ ही साथ कुछ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 22 मार्च से 30 मार्च तक अस्थायी स्टॉपेज दिया है। रेलवे ने इसी क्रम में 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया है।

Exit mobile version