छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी

Chhattisgarh CrimesRaipur: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दीगई है। इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग ने सोमवार आदेश जारी किया है।सीएम विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ के अंतिम दिन मीडिया से चर्चा के दौरान छावा को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की थी। टैक्स फ्री होने के बाद टिकट की दरें सस्ती हो जाएगी।

 

मुख्यमंत्री साय ने फिल्म को लेकर कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से फैसला लिया गया है। ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए।युवाओं को प्रेरणा देने वाली फिल्म-सीएम

 

सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं।

 

छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे।छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है फिल्म

 

छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करती है

Exit mobile version