रायपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर आने वाले दिनों में पूरी तरह बदलने वाली है

Chhattisgarh Crimesरायपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर आने वाले दिनों में पूरी तरह बदलने वाली है। 16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 300 किलोवाट का सोलर प्लांट, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, 10 टिकट बुकिंग विंडो, 74 मॉडर्न टॉयलेट्स समेत कई बड़े बदलाव होंगे। एयरपोर्ट की तरह फैसिलिटी होगी।

रायपुर रेलवे स्टेशन को 482.88 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया जा रहा है। नए स्टेशन का निर्माण 4 चरणों में किया जाना है। अभी गुढ़ियारी की तरफ कॉलोनी और पुराने भवनों को तोड़कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन के पीछे का एरिया पहले डेवलप किया रहा है। इसके बाद आगे की तरफ से इसे संवारा जाएगा।

फिलहाल तोड़फोड़ के साथ नए निर्माण का काम स्टेशन के पीछे की ही साइड हो रहा है। इसके बाद रेलवे पार्सल कार्यालय और आरक्षण केंद्र को तोड़ेगा। इन दोनों को तोड़कर बी टीआरएस बस टिकट काउंटर के पास अस्थाई भवन बनाकर रेलवे शिफ्ट करेगा। उसके बाद वहां सर्विस बिल्डिंग का निर्माण होगा।एयरपोर्ट की तरह होगी फैसिलिटी

रेलवे स्टेशन का लुक एयरपोर्ट की तरह तो होगा ही साथ ही फेसिलिटी भी उसी तरह की होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके तहत वेटिंग हाल, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि बनाए जाएंगे।

स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन स्टेशन का रूप दिया जाएगा, जहां प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग के अनुकूल सुविधाएं रहेंगी।

स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जाएंगे।

Exit mobile version