ये घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नवापारा के चंपारण चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना में साइकिल बुरी तरह चकनाचूर हो गई। साइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक सामने बोरिंग से जा टकराया। जिससे ट्रक की गति कम हो गई और वह बोरिंग के ठीक सामने स्थित एक दुकान के सामने रुक गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दुकान के अंदर संचालक और कर्मचारी मौजूद थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।