रायपुर पुलिस ने 63 लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ खेलने/खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।

जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रहीं है।

इसी तारतेेेम्य में दिनांक 05.11.21 को थाना मुजगहन, गंज, गोबरानवापारा, आरंग, कोतवाली, उरला, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, आमानाका एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते कुल 18 प्रकरणों में कुल 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 40,150/- जप्त किया है।