रायपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद रायपुर जिले को लॉकडाउन में छूट दे दी गई. लेकिन लोग फिर से बेपरवाह हो गए हैं. जिसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने एक नए अभियान की शुरूआत की है, जिसका नाम मास्क अप रायपुर है. इस अभियान के तहत रायपुर की पुलिस जनता को मास्क बांटेगी और मास्क को लेकर लोगों को जागरूक भी करेगी.
मास्क अप रायपुर के अभियान को लेकर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि केस कम होने के साथ ही बाजार खुल गए हैं. कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जाती है.
इसलिए हमने मास्क अप रायपुर के नाम से अभियान की शुरूआत की, क्योंकि हमने देखा है कि चालान काटने से भी लोग नहीं सुधर रहे है, इसलिए हम अब लोगों को मास्क बांटेंगे. और मास्क सही ढंग से पहनने का महत्व भी लोगों को बताएंगे. पेट्रोलिंग टीम के साथ मिलकर शहर के स्लम इलाकों में भी जाएंगे. व्यापारियों से भी कहेंगे कि आम जनता को मास्क को लेकर जागरूक करें.