सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई, 101 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आम स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ आम स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान कार्यवाही के तहत् थाना कोतवाली क्षेत्र के शहीद हमीद नगर, चार नल के पास नेहरू नगर, थाना पंडरी क्षेत्र के व्ही.आई.पी.तिराहा मोड, थाना आजाद चैक के ईदगाहभाठा मैदान, लाखेनगर, थाना मौदहापारा क्षेत्र के फरिश्ता काम्पलेक्स के पास, थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव, रिंग रोड नंबर 02, थाना पुरानी क्षेत्र के भाठागांव, थाना उरला क्षेत्र के सिंघानिया चैक, थाना खमतराई क्षेत्र के भनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, थाना आरंग क्षेत्र के ग्राम चपरीद सहित अलग – अलग थाना क्षेत्रों के आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वाले कुल 101 व्यक्तियों के विरूद्ध अलग – अलग थानों में धारा 36सी का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।