रायपुर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 दिन में 243 जुआरी गिरफ़्तार, दो लाख 16 हजार नगदी भी जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस के द्वारा जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुये 56 मामलों में 243 लोगों को गिरफतार किया हैं गिरफ़्तार आरोपियों के पास से 2 लाख 16 हजार रूपए नगदी भी बरामद की गई है। साथ ही पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई 1 नवंबर से 4 नवंबर तक की गई है।

1 नवम्बर को थाना राखी, गुढ़ियारी, खमतराई, नेवरा, गोबरानवापारा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 37 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 9 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 20,960/- रूपये एवं ताश पत्ती जब्त।

2 नवम्बर को थाना धरसींवा, अभनपुर, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह, खरोरा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 64 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 15 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 21,855/- रूपये एवं ताश पत्ती जब्त।

3 नवम्बर को थाना धरसींवा, उरला, देवेन्द्र नगर, पंडरी, पुरानी बस्ती, आरंग एवं अभनपुर क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 68 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 13 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,25,980/- रूपये एवं ताश पत्ती जब्त।

4 नवम्बर को थाना विधानसभा, नेवरा, राखी, सिविल लाईन, उरला, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 74 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 19 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 48,020/- रूपये एवं ताश पत्ती जब्त।