रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव, जल्द शुरू हो सकता है रायपुर से लोकल ट्रेनों का संचालन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संकट काल में रायपुर से लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से हजारों लोग रोज परेशान हो रहे हैं. इस परेशानी को ध्यान में रखकर रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने बोर्ड से हरी झंडी मिल जाएगी.

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में लाकडाउन के बाद से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. अनलाक के दौरान पिछले तीन-चार महीने से बंद की गई लंबी दूरी की ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन से अभी 22 ट्रेनें स्पेशल के नाम से गुजर रही हैं. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति और किराया अधिक होने के कारण कम पैसे में रोजाना लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

मार्च से पहले रायपुर से भिलाई- दुर्ग के लिए आम जनता को 10 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अभी स्पेशल ट्रेनों में 175 रुपये देने पड़ रहे हैं. यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि रायपुर से दुर्ग के लिए एक भी लोकल ट्रेन नहीं चल रही है. दुर्ग से चलने वाली चार लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को भी रेलवे ने बंद करा दिया है. इनमें नवतनवा, जयपुर, जम्मूतवी और कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

ये लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

रायपुर से बिलासपुर, रायपुर से दुर्ग-भिलाई, डोंगरगढ़, विशाखापट्नम समेत 15 से 20 लोकल ट्रेनों को पहले की तरह चलाने का प्रस्ताव रेल मंडल ने भेजा है. फिलहाल इसकी अनुमति नहीं मिली है. लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकेगा.