रायपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि, दोस्त ने अपने ही दोस्त पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है।पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर लक्की यादव का शिवप्रसाद के साथ पैसों को लेकर बहसबाजी हो गया। जिसके बाद लक्की ने शिव प्रसाद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने सब्जी वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया।
हमले में शिव प्रसाद बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत करवाया। इस मामले में जीआरपी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।