रायपुर एसपी ने किया सदर बाजार, मालवीय रोड का निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। धनतेरस को देखते हुए सदर बाजार मार्ग में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा औचक निरीक्षण कर सदर बाजार रोड मालवीय रोड में सुगम सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में यातायात पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।

बता दें कि इस वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा स्वयं आज सुबह सदर बाजार मार्केट एवं मालवीय रोड में घूम घूम कर यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया साथ ही सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने अधिक से अधिक कर्मचारी लगाकर पेट्रोलिंग करने जाम की स्थिति निर्मित ना हो व्यवस्था बनाने निर्देश दिये एवं यातायात थाना शारदा चौक पहुंचकर यातायात जवानों से चर्चा की !

बता दे कि सदर बाजार रोड, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड तेलगानी नाका, आमापारा बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, पंढरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर अनुपम नगर चौक आदि प्रमुख प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा पूर्व से ही बीट अधिकारी एवं पेट्रोलिंग तैनात किया गया है जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन कर रोड में नो पार्किंग पर वाहन खड़े करने वाले तथा दुकान का सामान रोड पर निकालकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस व नगर निगम उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार अतिक्रमण कार्यवाही की जा रही है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित हो रही है किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हुआ है।