रायपुर। रायपुर की एयर ट्रेनी होस्टेज रूपल की हत्या के आरोप में पकड़ गए आरोपी ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या कर ली है। घटना मुम्बई के पवई थाने की है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपनी ही पैंट के सहारे फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रूपल की हत्या के मामले में सफाई कर्मचारी विक्रम को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में लिया था। आरोपी को आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था। विक्रम को पुलिस ने पवई में रहने वाली एयर होस्टेस रूपल आगरे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में था। कुछ देर में आरोपी के शव को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। वहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विक्रम बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करता था।