राजधानी में पुलिस ने आर्म्स फोर्स कमांडो के साथ किया फ्लैग मार्च, लोगों को दी चेतावनी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जिलों के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन शुरू किया गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी. फ्लैग मार्च में आर्म्स फोर्स के कमांडो भी तैनात है. इसमें कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. मार्च के दौरान बेवजह घुम रहे लोगों को समझाइश दी गई.
पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि शासकीय आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 1200 जवान लगे हैं.