शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को लाभ दिलाने में जुटे स्वयंसेवी राजेन्द्र राजपूत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। प्रयोग स्वयं सेवी संस्था तिल्दा आश्रम के द्वारा संचालित सामुदायिक संगठनों की क्षमता विकास परियोजना अंतर्गत विकासखंड गरियाबंद के कार्य क्षेत्र गाँवो में जिला समन्वयक राजेन्द्र राजपूत के द्वारा पहुंचकर सामुदायिक संगठनों का बैठक आयोजित करके शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए चिन्हाँकित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्रों के अंतिम पंक्ति के गांव के लोगों को भी बराबर मात्रा में योजनाओं का लाभ मिले इस दिशा में कृत संकल्पित है।